मेरे कुछ चीनी दोस्तों को "Chinese Simplified Input" पर काम करते हुए देख़कर मॆंने सोचा कि चलो देखते हॆं कंप्युटर पर हिन्दी भाषा में काम करना कितना आसान (या मुश्किल :-) हॆ | लिनक्स पर अप SCIM और ITRANS के जरिए अपने English (U.S.) QWERTY लेआउट पर बिना कोई नए लेआउट सीखे आसानी से हिन्दी में लिख सकते हॆं |
हालाकि हिन्दी में "वोइड मेन () { इंट आइ = १२३; } "लिखने में कुछ समय लग सकता हॆं, याहू मेसेंजर पर पुराने दोस्तों को शुद्ध हिन्दी में गालियाँ देने का मजा कुछ और ही हॆं | :-)