Thursday, October 04, 2007

लिनक्स पर हिन्दी

मेरे कुछ चीनी दोस्तों को "Chinese Simplified Input" पर काम करते हुए देख़कर मॆंने सोचा कि चलो देखते हॆं कंप्युटर पर हिन्दी भाषा में काम करना कितना आसान (या मुश्किल‌ :-) हॆ | लिनक्स पर अप SCIM और ITRANS के जरिए अपने English (U.S.) QWERTY लेआउट पर बिना कोई नए लेआउट सीखे आसानी से हिन्दी में लिख सकते हॆं |

हालाकि हिन्दी में "वोइड मेन (‌)‌ { इंट आइ = १२३; } "‌लिखने में कुछ समय लग सकता हॆं, याहू मेसेंजर पर पुराने दोस्तों को शुद्ध हिन्दी में गालियाँ देने का मजा कुछ और ही हॆं | :-)